विपक्ष पीएम मोदी से लें सीख: डॉ प्रेमचंद अग्रवाल
देहरादून 10 अगस्त, न्यूज यूके लाइव डॉट इन। कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने के लिए लोकसभा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वक्तव्य को सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने वक्तव्य के दौरान विपक्ष को खूब निशाने पर लिया।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष ने अविश्वास की आड़ में जनता का आत्म-विश्वास तोड़ने की विफल कोशिश की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने भारत के युवाओं को घोटालों से रहित सरकार दी है और खुले आसमान में उड़ने का हौसला और अवसर दिया है।
डॉ अग्रवाल के कहा कि पीएम मोदी जी ने तीन उदाहरण देकर विपक्ष के चरित्र को सबके सामने रखा। उन्होंने कहा कि पीएम ने अधीर रंजन पर भी निशाना साधा। डॉ अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने संसद की गरिमा को बनाये रखते हुए अपनी बात रखी। डॉ अग्रवाल ने विपक्ष को पीएम मोदी से सीख लेने की सलाह दी।