News Portal

उत्तराखंड: सीएम सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को मारी गोली

देहरादून 01 जून, न्यूज यूके लाइव डॉट इन। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मृतक पौड़ी जनपद का निवासी बताया जाता है।

बताया जाता है कि मृतक प्रमोद रावत भागवत कथा होने के छुट्टी मांग रहा था, लेकिन उनको छुट्टी नहीं मिल पा रही थी। ऐसे में वह तनाव था। बताया जाता है कि इसी तनाव के चलते मृतक प्रमोद ने अपने बैरक में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहता था। मामलें की सूचना मिलने के बाद मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए हैं।

 

************************

समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े

www.garhwalkavikas.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.