उत्तरकाशी के थराली में बादल फटने से भारी तबाही
देहरादून, न्यूज यूके लाइव डॉट इन। उत्तरकाशी में बादल फटने से घर और होटलों को भारी नुकसान होने की खबर है। इसके साथ ही कई लोगों के लापता होने की जानकारी भी मिल रही है। बादल फटने की सूचना मिलने के बाद राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार करीब 1.50 बजे जनपद उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी, थाना हर्षिल के अंतर्गत स्थान खीरगाढ़ में जल स्तर बढ़ने से थराली बाजार क्षेत्र में भारी मलबा आने के कारण भवन, होटल व दुकानों को नुकसान हुआ है। इसके साथ ही कई लोगों के लापता होने की जानकारी मिल रही है। इधर मीडिया में चल रही खबरों पर यदि विश्वास किया जाए तो अभी चार लोगों के मौत हुई है।
*प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुटा, सेना की भी मदद ली*
उधर बादल फटने की घटना सामने आने के बाद से प्रशासन रेस्क्यू कार्य में जुटा हुआ है। सेना की भी मदद ली जा रही है।
*हेल्पलाइन नंबर जारी*
धराली गांव में अत्यधिक अतिवृष्टि के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं -01374222126, 222722, 9456556431