News Portal

उत्तराखंड: यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 7 की मौत, 28 घायल

देहरादून 20 अगस्त, न्यूज यूके लाइव डॉट इन। उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी अंतर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास गंगोत्री धाम से वापिस आ रहे गुजरात के यात्रियों की बस (यूके 07 पीए 8585) खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि बस में 35 व्यक्ति सवार थे। इस घटना में 7 यात्रियों की मृत्यु हुई है, जबकि 28 अन्य घायल हो गए। घटना की जानकारी के बाद राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है।

*हेल्पलाईन नम्बर किया गया जारी*

:: दिनांक 20.08.2023 को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्थान गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त बस वाहन संख्या- UK07PA 8585 में घायल / मृतकों एवं अन्य खोज – बचाव सम्बन्धी कार्यो की जानकारी हेतु 24X7 घंटे जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, उत्तरकाशी के निम्न हेल्पलाईन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है

सम्पर्क नम्बर

01374-222722, 222126 (टोल फ्री न0-1077)

मो०- 7500337269

Leave A Reply

Your email address will not be published.