उत्तराखंड विस चुनाव: मुख्यमंत्री धामी भी हारे चुनाव
देहरादून, (न्यूज यूके लाइव डॉट इन)। पूरे प्रदेश में जहां BJP की सरकार आने पर जश्न का माहौल बन रहा है, वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए है। इस सीट पर CM पुष्कर सिंह धामी को कांग्रेस के भूवनचंद्र कापड़ी से 5 हजार से अधिक मतों से हार का सामना करने पर विवश होना पड़ा है।
CM बनने के बाद धामी द्वारा जनहित में लिये गये निर्णयों के साथ ही पार्टी की और से मुख्यमंत्री का चेहरा बनाये जाने के बाद भी उनका चुनाव हार जाना कहीं न कहीं भीतरघात होने की तरफ इशारा कर रहा है।