उत्तराखंड: मौसम विभाग ने बारिश व बर्फबारी को लेकर जारी किया अलर्ट
देहरादून, न्यूज यूके लाइव डॉट इन। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 22 से 24 जनवरी तक भारी बारिश, बर्फबारी और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने इस दौरान आम जनमानस को सतर्क रहने की सलाह दी है।
उत्तराखंड में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 22 से 24 जनवरी तक भारी बारिश, बर्फबारी और तूफानी हवाओं का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते 23 जनवरी को प्रदेश में सबसे ज्यादा असर पड़ने की आशंका जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पांच पहाड़ी जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी जारी की है। 
मौसम विभाग के मुताबिक 22 जनवरी की रात से मौसम में अचानक बदलाव होगा, जिसका असर 24 जनवरी दोपहर तक रह सकता है। इस दौरान 23 जनवरी को बारिश और बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है, इसके लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है, जबकि मैदानी जिलों में कहीं भारी तो कहीं हल्की बारिश की सम्भावना है। साथ ही तूफानी हवाओं के चलने को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।