News Portal

उत्तराखंड: इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी

देहरादून, (न्यूज यूके लाइव डॉट इन)।  प्रदेश में खासकर तीन जनपदों के लिए मौसम विभाग एक बड़ी चेतावनी जारी की है। राज्य मौसम केन्द्र की माने तो राज्य मौसम केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में अगले 2 से 3 घंटे भारी गुजरने वाले हैं। मौसम केन्द्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उक्त समय में मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पहाड़ी क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि भी आम जनता के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है। उन्होंने कहा कि जनता को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है, खास तौर पर पहाड़ी क्षेत्रों में जनता को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.