उत्तराखंड: कांग्रेस के इस नेता ने भी दिया इस्तीफा
देहरादून, (न्यूज यूके लाइव डॉट इन)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बाद अब उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष के सोशल मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह ने भी उत्तराखंड कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया में अमरजीत सिंह ने एक पोस्ट पर लिखा कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल उत्तराखंड विधानसभा 2022 का चुनाव कांग्रेस पार्टी के #सामूहिक_नेतृत्व में चुनाव लड़ा गया, जिसके अपेक्षित नतीजे प्राप्त ना होने पर आपने अपनी जिम्मेदारी लेते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से अपना त्यागपत्र आदरणीय सोनिया गांधी जी को प्रेषित कर दिया है। इसलिए मैं भी अपनी जिम्मेदारी को आप से संबद्ध करते हुए सोशल मीडिया सलाहकार (मा० प्रदेश अध्यक्ष) के पद से त्यागपत्र देता हूं और मैं कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस पार्टी की सेवा लगातार करता रहूंगा।
अतः आपसे निवेदन है #मेरा_त्यागपत्र_स्वीकार करने की कृपा करें।