उत्तराखंड: 19 को BJP विधानमंडल दल की बैठक व 20 मार्च को हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
देहरादून, (न्यूज यूके लाइव डॉट इन)। उत्तराखंड की कमान किसको सौपी जाएंगी, इस पर से पर्दा तो अभी नहीं उठा है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में जो चर्चा है, उसके मुताबिक आगामी 19 मार्च को देहरादून में BJP विधान मंडल की बैठक आहूत की गयी है, जबकि 20 मार्च को शपथ ग्रहण कार्यक्रम होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री के नाम को लेकर उत्तराखंड के लिए अगले दो दिन काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चाओं पर विश्वास किया जाए तो, 19 मार्च को देहरादून में BJP विधान मंडल दल की बैठक बुलाई गई है। जिसके लिए सभी जीते विधायकों को 19 मार्च को दून पहुंचने के लिए कहा गया है।
सूत्रों के अनुसार देहरादून में 19 मार्च को विधान मंडल दल की बैठक होनी है। जिसके बाद 20 मार्च को शपथ ग्रहण कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई है। सूत्रों का यह भी कहना हैं कि सीएम का नाम पर मुहर लगा दी गई है और अब औपचारिकता शेष है। देहरादून में आहूत विधान मंडल दल की बैठक में पर्यवेक्षकों द्वारा नव निर्वाचित विधायकों को इससे अवगत कराया जाएगा।
विदित हो कि उत्तराखंड में 10 मार्च को मतगणना हुई थी, जिसमें भाजपा के 47 विधायक निर्वाचित हुए। हालांकि इस चुनाव में सीएम के चेहरे रहे पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए। इसके बाद पार्टी का समीकरण गड़बड़ा गया। यही कारण है कि सीएम का नाम फाइनल करने में देहरादून से लेकर पार्टी हाईकमान के पसीने छूट गए।