News Portal

थराली आपदा: राहत-बचाव कार्य में जुटा प्रशासन, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग

चमोली/देहरादून, न्यूज यूके लाइव डॉट इन। जिला प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी आपदा स्थल का निरीक्षण किया तथा राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें राहत बचाव का कार्य कर रही हैं तथा हरमनी के पास मार्ग सुचारु कर दिया गया है।

भारी बारिश को देखते हुए आज थराली, देवाल व नारायणबगड़ विकासखंड के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

उधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने बताया कि थराली आपदा में राहत हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर तैनात कर दी गयी है। जिसका विवरण निम्न प्रकार है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में वर्तमान में 4 चिकित्सा अधिकारी, 6 स्टाफ नर्स, 1 फार्मासिस्ट, 1 ड्राइवर मय एम्बुलेंस , जीवन रक्षक औषधी सहित अलर्ट पर है।

अतिरिक्त 2-108 एम्बुलैंस एवं 2 विशेषज्ञ चिकित्साधिकारी की टीम एसडीएच कर्णप्रयाग से तैनाती की गई है। अतिरिक्त 1 चिकित्साधिकारी पीएचसी देवाल से तैनाती की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.