सीमांत गांव माणा से बदरीनाथ मंदिर पहुंचे घंटाकर्ण महाराज
श्री बदरीनाथ धाम, न्यूज यूके लाइव डॉट इन। कल 15 सितंबर को बदरीनाथ में माता मूर्ति उत्सव है। आज 14 सितंबर को भगवान श्री बदरीनाथघंटाकर्ण को माता मूर्ति आने का न्यौता देने हेतु माणा से श्री घंटाकर्ण जी महाराज श्री बदरीनाथ मंदिर पहुंच गये है, कार्यक्रम चल रहा है।