News Portal

प्रदेश के सभी स्कूलों में 14-15 जुलाई को रहेंगी छुट्टी

– 16 को रविवार एवं 17 जुलाई को हरेला के उपलक्ष में भी रहेगी छुट्टी

देहरादून 13 जुलाई, न्यूज़ यूके लाइव डॉट इन। उत्तराखंड में अतिवृष्टि को दृष्टिगत रखते हुए 14-15 जुलाई को प्रदेश के समस्त विद्यालयों एवं आँगनबाडी केन्द्रों में (विद्यार्थियों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ हेतु) अवकाश घोषित किया गया है। इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए गए है।

जारी आदेशों में कहा गया है कि लगातार अतिवृष्टि के कारण विभिन्न प्रकार की आपदाएं घटित हो रही हैं, किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये उक्त प्रकार की सम्भावित आपदाओं के न्यूनीकरण एवं प्रबन्धन के दृष्टिकोण से 14 एवं 15 जुलाई, 2023 को राज्य के समस्त विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं आँगनबाडी केन्द्रों में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अध्यापकों / कर्मचारियों सहित अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

बहरहाल 14 व 15 जुलाई की छुट्टी के साथ ही इस बार 17 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश रहेगा, क्योंकि 16 को रविवार व 17 को हरेला के उपलक्ष में पहले ही अवकाश घोषित किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.