News Portal

PM मोदी 11 सितंबर को करेंगे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा

– प्रधानमंत्री वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री की करेंगे मेजबानी,

– प्रधानमंत्री देहरादून में बाढ़ की स्थिति का हवाई सर्वेक्षण के साथ करेंगे समीक्षा बैठक

नई दिल्ली/देहरादून, न्यूज यूके लाइव डॉट इन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितम्बर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का दौरा करेंगे।

पीआईबी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री श्री मोदी वाराणसी में लगभग 11:30 बजे मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे, जो 9 से 16 सितंबर 2025 तक भारत की राजकीय यात्रा पर आ रहे हैं। इसके बाद, प्रधानमंत्री देहरादून जाएँगे और शाम लगभग 4:15 बजे उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। शाम लगभग 5 बजे, प्रधानमंत्री अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

पीआईबी के मुताबिक ऐतिहासिक शहर वाराणसी में द्विपक्षीय चर्चाओं के दौरान, दोनों नेता सहयोग के संपूर्ण आयाम की समीक्षा करेंगे, जिसमें विकास साझेदारी और क्षमता निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वे स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढाँचे के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढाँचे और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.