News Portal

मुस्लिम यूनिवर्सिटी: अब हरदा ने कहीं ये बात

देहरादून, (न्यूज यूके लाइव डॉट इन)। चुनाव में हार के बाद कांग्रेस लगातार हार के कारणों को तलाशने में जुटी जुटी हैं। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बयान आया हैं।

हरदा ने कहा कि #भाजपा की दुष्प्रचारक ब्रिगेड, जिस तरीके से मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर एक झूठ को गढ़ने के बाद अब उस झूठ के चारों तरफ विद्वेष ताना-बाना बुन रही है। मुझे, वो यह सिद्ध करने पर लगे हैं कि जो उनका वर्तमान बहुमत है, वह मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दुष्प्रचार के गर्भ से पैदा हुआ है। कब तक दुष्प्रचार के गर्भ से सरकारें बनेंगी! उपनल सहित हजारों सरकारी पदों पर आरूढ़ नौजवानों का भविष्य चौपट दिखाई दे रहा है, पर्यावरण की रक्षा, एक स्वस्थ शहरी विकास की नीति, महंगाई, बेरोजगारी, विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी कई-कई स..स..स..स समस्याएं हैं, कब चुनाव परिणामों का कारक बनेगी! काश हम अपने जीवन काल में ऐसा कर पाएं, लगे रहो मुन्ना भाई! बुरा न मानो होली है, आप सबको होली की बहुत-बहुत बधाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.