मंत्री को पकड़ना सिरफिरे युवक को पड़ा भारी, जमकर हुई धुलाई, वीडियो वायरल
देहरादून 02 मई, गढ़वाल का विकास डॉट कॉम। गढी़ कैंट के डाकरा बाजार में एक सिरफिरे युवक की जमकर धुनाई होने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बताया जा है कि गढ़ी कैंट के डाकरा बाजार में एक सिरफिरे ने शुक्रवार को जमकर आतंक मचाया। बताया जाता है कि इस युवक ने कई दुकानों में घुसकर न केवल सामान उठाया, अपितु कई लोगों के साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं दुकानदारों पर हथियार से वार तक किया। इसी बीच कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी वहां से गुजर रहे थे जो कि जनसंपर्क अभियान में निकले हुए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी जिस पर उस सिरफिरे ने उनको भी पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान भीड़ ने उसे वहां से हटाया और मंत्री के सामने ही उसकी जमकर धुनाई कर डाली।
इधर कैंट कोतवाली से मिली जानकारी के मुताबिक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
************************
समाचारों के लिए इस न्यूज पोर्टल से भी जुड़े
www.garhwalkavikas.com