News Portal

मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने CM धामी से मुलाकात कर दी जन्मदिवस की बधाई

देहरादून 16 सितंबर, न्यूज यूके लाइव डॉट इन। वित्त व संसदीय कार्य, शहरी विकास व आवास एवं पुनर्गठन व जनगणना मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके जन्मदिवस पर मुलाकात कर बधाई दी। इस मौके पर डॉक्टर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री श्री धामी को पुष्प गुच्छ और माता की शॉल ओढ़ाकर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के साथ ही प्रदेश को अग्रणीय राज्य की श्रेणी में ले जाने का मुख्यमंत्री श्री धामी का संकल्प वचनबद्ध है। इस क्रम में मुख्यमंत्री श्री धामी जी निरंतर सकारात्मक निर्णय भी ले रहे हैं।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री धामी जी की अगुवाई में प्रदेश सफलता के नए आयाम हासिल करेगा। कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की तरह ही युवा मुख्यमंत्री भी विकल्प रहित संकल्प और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से प्रदेश हित में कार्य कर रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.