News Portal

एक और भारतीय छात्र की यूक्रेन में मौत

नई दिल्ली। यूक्रेन व रूस के बीच चल रही जंग में बुधवार को दूसरे भारतीय छात्र की मौत की खबर सामने आई है। मृतक छात्र की पहचान पंजाब निवासी 23 वर्षीय चंदन जिंदल के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक चंदन की मौत किसी हमले में नहीं बल्कि बीमारी से हुई है।

बताया जाता है कि चंदन को यूक्रेन की विनित्सिया मेडिकल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। वह दिमागी स्ट्रोक के चलते आईसीयू में एडमिट था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चंदन जिंदल विनित्सिया नेशनल पाइरोगोव, मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। इधर चंदन के पिता ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बेटे के शव को भारत लाए जाने की मांग की है।

यूक्रेन में यह लगातार दूसरे भारतीय की मौत है। विदित हो कि मंगलवार को कर्नाटक के रहने वाले नवीन की खारकीव में गोलीबारी के दौरान मौत हो गई थी। केंद्र सरकार की ओर से कर्नाटक के नवीन को शव को भी जल्द से जल्द भारत लाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.