News Portal

कांग्रेस के पौड़ी लोकसभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल को मिला इनकम टैक्स का नोटिस

– कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल ने कहा, पौड़ी में सम्भावित हार देखकर बौखला गयी है भाजपा,

– BJP के पैराशूट प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के चलते आया आयकर का नोटिस

देहरादून, न्यूज यूके लाइव डॉट इन। इनकम टैक्स का नोटिस मिलने पर पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भाजपा को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पैराशूट प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने के कारण ही उनको इनकम टैक्स का नोटिस मिला है।

कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान श्री गोदियाल ने कहा कि सर्वे में पौड़ी संसदीय सीट पर कांग्रेस की जीत को देखते हुए भाजपा बौखला सी गयी है और इसी बौखलाहट में इनकम टैक्स का नोटिस भेज दबाव में लेने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना कोई कारण बताए आयकर विभाग ने उन्हें 22 मार्च को महाराष्ट्र के थाने जिले में उपस्थित होने का नोटिस दिया है। उनका साफ कहना था कि वह भगत सिंह के अनुयायी हैं और इस प्रकार की उत्पीड़न की कार्रवाई का उनके द्वारा डटकर विरोध किया जायेगा।

कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल ने कहा कि वह भाजपा के अनिल बलूनी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, लिहाजा उन्हें भी इस तरीके के नोटिस भेजे गए। दिल्ली से आये पैराशूट प्रत्याशी अनिल बलूनी के बजाय जनता उनके पक्ष में खड़ी है। पहाड़ की जनता सब समझ रही है कि कौन उनके सुख दुख में हमेशा से खड़ा रहा।

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल ने कहा कि बेशक पार्टी विधायक राजेन्द्र भण्डारी भाजपा में चले गए लेकिन चमोली क्षेत्र की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है। पत्रकार वार्ता में शूरवीर सिंह सजवाण, गोदावरी थापली, गरिमा दसौनी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.