कांग्रेस: चुनाव प्रबंधन समिति अध्यक्ष डॉ रावत ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ की बैठक
देहरादून, न्यूज यूके लाइव डॉट इन। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री और चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ. हरक सिंह रावत ने आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सुझाव आमंत्रित किये सभी नेताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव की बैठक में रखें बैठक के पश्चात डॉक्टर हरक सिंह रावत ने पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि आज की बैठक में 2027 के चुनाव से पहले क्या मुद्दे जनता के बीच ले जाए उसे पर चर्चा हुई । इसके साथ ही कांग्रेस के दस साल v/s भाजपा के 15 साल पर हुआ मंथन हुआ।
डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड के जो प्राकृतिक संसाधन है , विभाजन एक्ट में संशोधन करते हुए उसका टैक्स उत्तराखंड को मिलना चाहिए क्योंकि यह टेक्स उत्तर प्रदेश को जा रहा है ।उन्होंने कहा कि हर जिले के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करके उसे जिले की उसे क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं के बारे में फीडबैक लेकर के उन मुद्दों को कांग्रेस पार्टी प्रमुखता से उठाने का काम करेगी जिससे उन मुद्दों और समस्याओं पर जनता और सरकार का ध्यान खींचा जा सके
उन्होंने कहा कि तेरी विस्थापितों के साथ सरकार के जो वादे थे सरकार उन वादों को पूरा नहीं कर रही है और टिहरी बांध विस्थापितों को फ्री बिजली मिलनी चाहिए थी वह भी उनको नहीं दी जा रही है जो चिंता का विषय है । उन्होंने कहा कि सेंसिटिव जिलों में जिम्मेदार अधिकारियों को बैठाया जाना चाहिए।
डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के साथ कोऑर्डिनेशन बनाकर के जमीनी स्तर पर सरकार की जन विरोधी नीतियों को पहुंचाने का काम किया जाएगा जैसे की ओल्ड पेंशन योजना लागू करने के लिए हम लड़ाई लड़ेंगे।
हम युवाओं, किसानों, सैनिकों की समस्याओं को लेकर के संघर्ष करेंगे और उन्हें मजबूती से कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ेंगे।उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श करके बहुत जल्दी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अपनी कार्यकारिणी का गठन करेंगे। इसके लिए बहुत जल्दी दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं की बैठक भी होगी।
डॉ0 हरक सिंह रावत ने कहा कि हमारे लिए आज से एक एक दिन चुनाव का दिन है इसके लिए पार्टी स्तर पर काम शुरू कर दिया गया है। पोलिंग बूथ में वोटर लिस्ट पर बारीक नजर रखने के लिए जिम्मेदारी तय की जा रही है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी वोटर लिस्ट में ना हो पाए ।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की विफलताओं की लिस्ट बहुत लंबी है कांग्रेस के पास अवसर ज्यादा है प्रत्येक कार्यकर्ता को कमर कसकर अभी से 2027 की चुनाव के लिए तैयार हो जाना चाहिए और जनता के बीच जाकर भाजपा की विफलताओं को जनता को बताना चाहिए उसके लिए पार्टी स्तर पर मजबूत रणनीति बना रही है उन्होंने कहा कि भाजपा जिस बूथ मैनेजमेंट का दावा करती है वह कागजी मैनेजमेंट है और हवा हवाई है हम समय आने पर उसकी पोल खोल कर रख देंगे।
पत्रकार वार्ता में पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, पूर्व महानगर अध्यक्ष हरीश विरमानी, सुरेंद्र अग्रवाल, वीरेंद्र पोखरियाल, श्रीमती सुनीता प्रकाश, संजय शर्मा और सेवा निवृत कर्नल राम रतन नेगी उपस्थित रहे ।