CM धामी ने देखी फिल्म ‘The kashmir files’, डायरेक्टर विवेक से भी की फोन पर बात
देहरादून, (न्यूज यूके लाइव डॉट इन)। प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज एक सिनेमा घर में कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने पहुंचे। साथ में मुख्यमंत्री की पत्नी भी मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की दर्दनाक घटना को जीवंत कर देने वाली यह फिल्म नई पीढ़ी को इतिहास से रूबरू कराती है।
उधर मुख्यमंत्री की आज “द कश्मीर फाइल्स” के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री से फोन पर बात हुई। इस बातचीत के दौरान मैंने उन्हें कश्मीरी हिन्दुओं पर हुए अत्याचार को बेहतरीन निर्देशन के साथ फिल्म के माध्यम से प्रदर्शित करने पर बधाई दी।
इसके साथ ही उत्तराखण्ड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है।