भाजपा के प्रदेश प्रभारी बने दुष्यत कुमार गौतम
देहरादून, न्यूज यूके लाइव डॉट इन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत दृष्टिगत रखते हुए भाजपा ने 23 राज्यों में चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी की नियुक्ति कर दी है। उत्तराखंड में दुष्यंत कुमार गौतम को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा मुख्यालय प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने प्रदेश प्रभारी की सूची की है। जारी की गई सूची में 23 राज्यों के प्रभारी व सहप्रभारी के नामों का खुलासा किया गया है। जारी की गई सूची में उत्तराखंड में जहां एक बार फिर दुष्यंत कुमार गौतम को जिम्मेदारी दी गई है, वहीं बैजयंत पांडा को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। 
