News Portal

भगवान त्रियुगीनारायण के दर्शन को पहुंचे बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी

– वेडिंग डेस्टिनेशन व्यवस्थाओं को दुरस्त करने के निर्देश,

– मंदिर व्यवस्थाओं तथा कार्यालय का किया निरीक्षण

श्री त्रियुगीनारायण/ रूद्रप्रयाग, न्यूज यूके लाइव डॉट इन। श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने भगवान त्रियुगीनारायण के दर्शन किये तथा पूजा-अर्चना संपन्न की तथा अखंड धूनी में भी आहुति दी। तीर्थयात्रियों के कुशलता की कामना की, त्रियुगीनारायण नारायण मंदिर व्यवस्थाओं, कार्यालय, भंडार कक्ष का निरीक्षण कर अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये।

बीकेटीसी अध्यक्ष ने तीर्थ पुरोहित बहिखाता में अपनी उपस्थिति भी दर्ज करायी तथा तीर्थयात्रियों सहित तीर्थ पुरोहितों से भी बातचीत की।

इस अवसर पर बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश के दूरदर्शी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री त्रियुगीनारायण को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है। बीकेटीसी इस दिशा में सभी के सहयोग तथा तालमेल से कार्य कर रही है।

इस अवसर पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, वरिष्ठ सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.