News Portal

22 मार्च से शुरू होगा ऐतिहासिक श्री झंडा मेला

देहरादून, (न्यूज यूके लाइव डॉट इन)। आगामी 22 मार्च को ऐतिहासिक श्री झण्डे जी का आरोहण होगा। इसी के साथ श्री झण्डे जी मेले का विधिवत शुभारंभ हो जाएगा। श्री दरबार साहिब के सज्जादानाीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की अगुआई में 22 मार्च को 90 फीट ऊंचे श्री झण्डे जी का अरोहण किया जाएगा। श्री दरबार साहिब प्रबन्धन का अनुमान है कि इस पावन बेला का साक्षी बनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री दरबार साहिब पहुंचने वाले हैं। श्री दरबार साहिब प्रबन्धन, श्री झण्डा मेला आयोजन समिति के व्यवस्थापक श्री के.सी. जुयाल ने बताया कि दरबार साहिब प्रबन्धन की ओर से संगतों के ठहरने की समूचित व्वस्था कर ली गई है। श्री गुरु राम राय बिंदाल स्कूल, श्री गुरु राम राय तालाब स्कूल, श्री गुरु राम राय राजा रोड, श्री गुरु राम राय भण्डारी बाग स्कूल, श्री गुरु राम राय पटेल नगर स्कूल सहित दून की सभी प्रमुख धर्माालाओं में संगतों के ठहरने का इंतजाम किया गया है। एक दर्जन छोटे बड़े लंगरों की भी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था व स्वास्थ्य व्यवस्था के अन्तर्गत जल्द ही मेला थाना व मेला अस्पताल शुरू हो जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.